कानपुर नगर के एंट्री प्वाइंट पर ट्रकों को रोककर, बसों में बैठा मजदूरों को उनके जनपद के लिए रवाना किया।

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


*जिलाधिकारी अपडेट 16 मई 2020 कानपुर नगर।*



 *जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ,डीआईजी /एसएसपी श्री अनन्त देव ने जनपद कानपुर नगर के इंट्री प्वाइंट में ट्रकों से  प्रवेश कर रहे  लोगो को रोक कर सुव्यवस्थित कराते हुए उन्हें बसों में बैठा कर रवाना किए जाने के निर्देश दिये। 



 
जिलाधिकारी महोदय ने कानपुर देहात टोल प्लाजा ,रायपुर बैरीयर पर पहुच कर  ट्रकों से आ रहे यात्रियों को बसों में  बैठा कर पानी ,खाने की व्यवस्था करायी। अन्य जगहों पर उक्त व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी  महोदय ने रामादेवी  चौराहा  का निरीक्षण किया। यहां पर सरकारी बसे लगाकर ट्रकों से आने वाले लोगो को बसों में बैठाया जा रहा था। उन्होंने यात्री कुसुन से पूछा कि आप के लिए मा0 मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी को उनके जनपदों तक पहुचाने के निर्देश दिये है। इसी लिए सभी को  बसों  में बैठा कर भेजा जा रहा है। 


उन्होंने बसों की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में  कराने के लिए आर 0एम0 रोडवेज  को निर्देश  दिये कि समस्त सरकारी बसे लगा दी जाए। उन्होंने कहा कि इलेक्शन की तर्ज पर जनपद  की समस्त  प्राइवेट बसों, स्कूली बसों का अधिग्रहण  लिया जाए। आरटीओ इस आपदा की घड़ी में सभी बसों का अधिग्रहण कर ले, उन्होंने कहा कि सभी  बसों को पैट्रोल जिला प्रशासन देगा। उन्होंने  सभी अधिग्रहण  बसों को फोन कॉल पर एलर्ट रहने के निर्देश दिये। इसके लिए  सभी ड्राइवर को 24 घण्टे के लिए एलर्ट मोड़ पर रखा जाए ।कभी भी उनकी आवश्यकता पड़ सकती है।


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...