कोरोना का कहर जारी, सातवीं मौत के बाद आकड़ा पहुँचा-301

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


 


    *Kanpur-कोरोना का कहर जारी, सातवीं मौत के बाद आकड़ा पहुँचा-301*
      
         *कानपुर-जिले में कोरोना का कहर जारी है पॉजिटिव मरीजों के मिलने और कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, रविवार को 1 और कोरोना संक्रमित वृद्धा की मौत के बाद आंकड़ा 7 हो गया है। वहीं रविवार को कोरोना संक्रमित 1 और मिलने के बाद 301 हो गई है। वहीं हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में तीन संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। इसमें से एक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि दो मरीजों की रिपोर्ट न आने पर उनके शव सुरक्षित रखवाए गए हैं।*


*बाबूपुरवा निवासी 60 वर्षीय महिला ने हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल के न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड आइसीयू में रविवार सुबह दम तोड़ दिया। जिले में अबतक कोरोना संक्रमण से मरने वालों में चार महिलाएं और तीन पुरुष हैं। शहर में कोरोना वायरस ने कैंट एरिया में दस्तक दी है, शनिवार को 7 मामले सामने आने के बाद संख्या 300 हो गई थी वही रविवार को एक और संक्रमित मिलने के बाद जिले में 301 मरीज हो गए है। इसमें 7 की मौत हो चुकी है, जबकि 59 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल एक्टिव केस 235 हो गए है।*


*सीएमओ डॉ अशोक शुक्ला ने बताया कि GSVM मेडिकल कॉलेज की Covid-19 मैकोबायोलॉजी लैब में कुल 133 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 2 मामले पॉजिटिव पाए गए जिसमे से एक पूर्व में भर्ती मरीज की दूसरी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है और 1 नया केस मिला है। जिले में रविवार को कटेन्मेंट क्षेत्रों में 27 टीमो ने भृमण करके 1877 घरों का भृमण किया


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...