ममता बनर्जी की अपील पर 83 दिन बाद दिल्ली से बाहर जाएंगे पीएम मोदी

ममता बनर्जी की अपील पर 83 दिन बाद दिल्ली से बाहर जाएंगे पीएम मोदी


 


22/05/2020  मो रिजवान 


 


पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बुधवार को अम्फान तूफ़ान ने दस्तक दी थी. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई. 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तूफ़ान आया. ऐसा बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में 283 साल बाद इस तरह का भयानक तूफ़ान आया.



 



एक अनुमान के मुताबिक तूफ़ान की वजह से राज्य में एक लाख करोड़ रूपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि वह राज्य का दौरा करें. ऐसे में अब वह पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करने वाले हैं.


83 दिनों बाद पीएम मोदी दिल्ली से बाहर जा रहे हैं. देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की वजह से 25 मार्च से लॉकडाउन हो गया था. इस बीच पीएम ने कई कार्यक्रमों में शिरकत तो की पर वह दिल्ली से बाहर नहीं गए. उनका यह दौरा पूरे 83 दिन बाद होने जा रहा है.


*ममता बनर्जी ने की थी अपील *


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रेस कांफेरेंस के दौरान कहा था कि अभी हालात ठीक नहीं हैं. मैं पीएम मोदी से मांग करती हूं कि वो यहां का दौरा करें. मैं हवाई सर्वेक्षण करूंगी. लेकिन मैं हालात ठीक होने का इंतजार कर रही हूं. मुख्यमंत्री ने तूफ़ान में जान गंवाने वाले परिजनों को 2 लाख मुआवजा देने का भी ऐलान किया था.


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...