पुलिस द्वारा दो बसों को लिया हिरासत में, प्रवासियों को दिल्ली से नेपाल सीमा तक लेजा रही थी बस।

 दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट:-


पुलिस द्वारा दो बसों को लिया हिरासत में, प्रवासियों को दिल्ली से नेपाल सीमा तक लेजा रही थी बस। 


 


लॉक डाउन के बाद प्रवासियों को अपने घर पहुंचाने के लिए कई लोगों ने गैरकानूनी तरीके अपनाए हैं। कई जगहों पर यह देखा गया है कि बिना सरकार की इजाजत लिए प्रवासियों को ट्रकों में बसों में भरकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया गया है। जिस पर कई जगहों पर पुलिस ने उनको रोककर कार्यवाही भी की है। 



ऐसा ही एक मामला दिल्ली के आउटर डिस्ट्रिक्ट का है जहां पर गश्त के दौरान पुलिस ने दो बसों को अपनी हिरासत में लिया है। दोनों बसों में 50 से अधिक संख्या में प्रवासी मजदूर मौजूद थे। 


 


दिल्ली टिकरी कलान पर दो बसें खड़ी पाई गई जिस पर पुलिस द्वारा ड्राइवर से पूछताछ करने पर यह बताया गया की यह बसें प्रवासियों को लेकर दिल्ली से सुनौली नेपाल बॉर्डर तक पहुंचाएंगी। पुलिस ने परमिशन के बारे में जानकारी प्राप्त करी तो यह पता चला कि बसों की किसी तरह की कोई परमिशन नहीं है। साथ ही प्रवासियों से 2500/- रुपए प्रति व्यक्ति लिए गए हैं।


 


इसके बाद प्रवासियों को दिल्ली में उनके अस्थाई जगहों पर भेज दिया गया और बस ड्राइवर बस के मालिक व एजेंट पर कानूनी कार्यवाही के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...