यूपी में गुंडाराज चरम पर, कानपुर के बर्रा थाने के अंतर्गत ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड पर हमला

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


  
*यूपी में गुंडाराज चरम *पर कानपुर के बर्रा थाने के अंतर्गत ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड के ऊपर हमला कर दिया और उसकी वर्दी तक फाड़ डाली*
*बर्रा थाना इंचार्ज व गुजैनी चौकी* *इंचार्ज नहीं कर रहे हैं कार्यवाही मामले को हो चुके हैं 2 दिन कृपया संबंधित अधिकारी मामले को संज्ञान में लें और उचित कार्रवाई के निर्देश दें*


*प्रार्थी का मोबाइल नम्बर- *8840072897*
*घनश्याम मिश्रा*



*कोविड 19 की सेवा कर रहे कोरोना योद्धा पर हमला वर्दी के उड़े चीथड़े*
*अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरों को अपने अपने जिलों में पहुंचने हेतु ड्यूटी में तैनात होमगार्ड घनश्याम को घर वापसी के समय मोहल्ले के कुछ दबंग युवकों जो लॉक* *डाउन में घर से बाहर जमघट लगाने को लेकर मना करने के कारण दबंगो ने मिलकर हमला कर दिया जिससे वर्दी भी पूरी तरफ फट गई।*
*घटना के वावजूद भी प्रार्थी ने अपनी सेवा जारी रखी व बर्रा थाने में मामले की जानकारी दी* *पर उन्होंने गुजैनी चौकी को *स्थान्तरित किया लभी तक कोई *भी कार्यवाही नहीं हुई।*
*अब देखना है कोरोना की इस महाजंग मे योगदान दे रहे योद्धा को न्याय मिलेगा या दबंगो के* *दबाव के चलते प्रशासन मूकदर्शक बना रहेगा।*
*लगातार दबंग होमगार्ड को अपने दबाव में लेने का प्रयास कर रहे है कि पीड़ित कोई कार्यवाही *न करे।*
*चौकी इंचार्ज सुभाष चन्द्र लगातार मामले को दबाने के प्रयास में लगे है।*
*होमगार्ड को अपशब्द कह कर दबाने के प्रयास में*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...