बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को हाजिर होने के लिए रायपुर पुलिस ने भेजा तीसरा नोटिस।

*बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को हाजिर होने के लिए रायपुर पुलिस ने भेजा तीसरा नोटिस*


 


05/06/2020 M RIZWAN 


 


रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा को रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने नोटिस जारी कर 8 जून को उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। संबित पात्रा को सिविल लाइन पुलिस ने तीसरी बार यह नोटिस (Notice) जारी किया है। बता दें कि संबित पात्रा अस्पताल में भर्ती है।



भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। उस टिप्पणी को उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट भी किया था। उसके बाद एनएसयूआई के नेताओं ने इसे लेकर रायपुर से सिविल लाइन्स थाने में संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।


 


आरोप है कि 10 मई को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से 1984 के सिख विरोधी दंगों और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी (Offensive Comment) किया था। शिकायत में कहा गया था कि जब किसी भी मामले में पूर्व प्रधानमंत्री को अदालत द्वारा दोषी नहीं ठहराया गया था तो ऐसे में जानबूझकर कोरोना संकट के समय में तरह की बातें बीजेपी प्रवक्ता द्वारा फैलाई जा रही है।


 


केस दर्ज होने के बाद रायपुर पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर 19 मई को पहली बार उपस्थित होने के लिए कहा था। उसके बाद दूसरी नोटिस में उन्हें 2 जून को पेश होने को कहा गया था। हालांकि इसी बीच उनकी कथित तौर पर तबीयत खराब हो गई और वह अस्पताल में भर्ती हो गए।


 


सिविल लाइन सीएसपी नसर सिद्दीकी का कहना है कि संबित पात्रा को तीन बार नोटिस दी जा चुकी है लेकिन अब तक वे न तो उपस्थित हुए हैं और ना ही कोई जवाब आया है। अगर 8 जून को भी पेश नहीं होते हैं तो एक बार और नोटिस भेज सकते हैं। उसके बाद भी अगर वे पेश नहीं होंगे तो इस मामले में विधिक अभिमत लेकर एक पक्षीय कार्रवाई भी उनके खिलाफ की जा सकती है।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...