कानपुर मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर आरती लालचंदानी में जमातीयों को लेकर उगला जहर! वीडियो हुआ वायरल।
दुनिया भर में डॉक्टर एक ऐसा पेशा है जिसको हमेशा सब सम्मान देते हैं। भगवान खुदा के बाद लोग डॉक्टर के ऊपर निर्भर होते हैं। डॉक्टर भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निस्वार्थ होकर बिना किसी तरह की कोई पक्षपाती भावना को लेकर लोगों का इलाज करते हैं।
देशभर में कोरोना वायरस के प्रकोप से लोग परेशान हैं। जिसके चलते डॉक्टरों ने अपना हर फर्ज अदा किया है वह भगवान बनकर लोगों के लिए उनकी जान बचाने सामने आए हैं। यहां तक कि डॉक्टरों के ऊपर जानलेवा हमले भी हुए बावजूद इसके डॉक्टर्स बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा में लगे हैं।
पर वही कुछ डॉक्टर ऐसे भी हैं जो धर्म के नाम पर मरीजों में भेदभाव करते हैं यहां तक कि एक विशेष धर्म के लोगों को आतंकवादी भी कह देते हैं। ऐसी ही एक उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर की मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर आरती लालचंदानी की वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें यह देखा जा रहा है की मीडिया कर्मी ने छुपके यह वीडियो बनाई है जिसमें वह यह कह रही है की जमातीयों ने कोरोना फैलाया है और यह आतंकवादी है। वीडियो में साफ यह सुना जा सकता है कि कैसे डॉक्टर आरती लाल चांदनी जमा क्यों के लिए जहर उगल रही है। डॉक्टर आरती लालचंदानी ने अपनी बातचीत में हर्षवर्धन का नाम भी लिया।
जबकि देश के प्रधानमंत्री ने यह कहा है की बीमारी को किसी भी धर्म जाति विशेष से ना जुड़ा जाए।