*कोयंबटूर: मंदिरों के दरवाजों पर फेंका मांस, फेंकने वाला ‘हरीराम’ गिरफ्तार*
02/06/2020 M RIZWAN
कोयंबटूर: सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की मंशा से कोयंबटूर पुलिस ने दो मंदिरो में सूअर का मांस रखने वाले हरीराम प्रकाश नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक हरीराम प्रकाश ने कोयंबटूर के सुलिवान इलाके के दो मंदिरो कृष्णास्वामी मंदिर और श्री राघवेंद्र मंदिर सुलिवन के गेट पर मांस रखा। ताकि स्थानीय हिन्दू और मुस्लिमों में दंगा भड़क जाये।
इस घटना के सामने आने के बाद हिंदू मुन्नानी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया था। हालांकि सीसीटीवी फुटेज से वारदात का खुलासा हो गया।
इसके अलावा एक फूल बेचने वाले व्यक्ति ने भी हरीराम प्रकाश को मंदिर के गेट पर मांस का थैला रखते हुए देखा था। हालांकि उसने सोचा कि शायद थैले में मंदिर के लिए फूल रखे गए होंगे।
पुलिस पूछताछ में हरीराम प्रकाश ने मंदिर में मांस रखने की बात क़ुबूल की। प्रशासन ने नगर निगम से एक टीम बुलाई व दोनों मंदिरों की साफ सफाईके साथ सेनेटाइज किया गया। मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने हल्दी मिश्रित पानी का छिड़काव किया।