*देश में कोरोना फैलने का जिम्मेदार संजय राउत ने ‘नमस्ते ट्रंप’ को ठहराया*
01/06/2020 मो रिजवान
देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस वक्त ये मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. देश में जब लॉकडाउन किया गया था तो कुछ ही मामले सामने आए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मार्च को लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी. इसके बाद से लगातार लॉकडाउन जारी है. पर संक्रमित मामलों की संख्या में कमी नहीं आई ये लगातार बढ़ते गए. शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने देश में कोरोना फैलने का जिम्मेदार ‘नमस्ते ट्रंप’ को ठहराया है.
संजय राउत ने कहा है कि गुजरात और बाद में मुंबई और दिल्ली में कोरोनावायरस फैलने के लिए फरवरी में अहमदाबाद में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में आयोजित किया गया कार्यक्रम जिम्मेदार है.
लॉकडाउन को लेकर संजय राउत ने केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बिना किसी योजना के लागू किया गया लेकिन अब इसे हटाने की जिम्मेदारी राज्यों पर छोड़ दी गयी है.
शिवसेना के मुखपत्र सामना में संजय राउत कहते हैं कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में एकत्रित हुए जनसमूह के कारण गुजरात में कोरोना वायरस फैला. ट्रंप के साथ आए शिष्टमंडल के कुछ सदस्य मुंबई, दिल्ली भी गए थे जिसके कारण विषाणु फैला.
गौरतलब है कि 24 फरवरी को अहमदाबाद में एक रोडशो हुआ था, जिसमें पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने हिस्सा लिया था. इसके बाद दोनों नेताओं ने मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद लोगों को संबोधित किया था.