मोदी सरकार के बधाई पोस्टर में सिंधिया नदारद, बैकफुट पर सिंधिया समर्थक

*मोदी सरकार के बधाई पोस्टर में सिंधिया नदारद, बैकफुट पर सिंधिया समर्थक*


 


01/06/2020 M RIZWAN 


 


ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी में एक बड़ा नाम रहे हैं. वह कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे. किसी भी राजनीतिक समारोह में उनकी मौजूदगी अहम मानी जाती थी. लेकिन ये सियासत है यहां कब पासे पलट जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता. मार्च महीने में ऐसा ही बड़ा उलटफेर हुआ और ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में चले गए.



सिंधिया का जोरदार तरीके से बीजेपी ने स्वागत किया. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पुराने भाजपाई सिंधिया को अपनाने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे संकेत ग्वालियर में लगे पोस्टर से मिल रहे हैं. जिसके बाद से सिंधिया समर्थक बैकफुट पर आ गए हैं.


 


मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर एक विज्ञापन ग्वालियर में लगाया गया. तस्वीर से सिंधिया नदारद नजर आ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें लिखा है कि बीजेपी ने सिंधिया को पहले देश से प्रदेश का नेता बना दिया और अब उनके ही गृह नगर में उनकी तस्वीर गायब करदी है.


 


कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा का कहना है कि जो इज्जत सिंधिया को कांग्रेस में मिलती थी वो भाजपा में नहीं है, बल्कि सिंधिया को प्रदेश तक में बीजेपी के 14-15वें नेता के तौर पर जगह मिली है. वहीं बीजेपी के प्रवक्ता आशीष अग्रवाल का इस मामले पर कहना है कि सिंधिया बीजेपी के सम्मानित नेता हैं. इन विज्ञापनों का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. ये व्यक्तिगत छपवाए गए हैं


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...