इस साल भी ईद फीकी! जनता ने ठहराया केंद्र सरकार और मोदी को जिम्मेदार।

 दिल्ली

 

कल देश के मुस्लिम समुदाय के लिए एक बड़ा दिन है कल ईद का त्यौहार है। परंतु देश भर में कोरोना महामारी के चलते ईद इस साल भी फीकी नजर आ रही है।

 

देश की राजधानी दिल्ली और देश की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक जामा मस्जिद जो हर ईद पर सजती थी, और तकरीबन 10 हजार या उससे अधिक लोग ईद के दिन नमाज अदा किया करते थे। परंतु कोरोना के चलते प्रशासन की गाइडलाइन है किसी भी मस्जिद में 5 लोगों से अधिक लोग नमाज अदा नहीं कर सकते।



 

 

महामारी के चलते सभी लोगों ने प्रशासन की बात मानी और ईद के त्योहार को भी प्रशासनिक प्रोटोकॉल के तहत मनाने के लिए कहा है। परंतु वही अगर स्थानीय लोगों की बात करें तो लोगों का कहना है कि यह दूसरी ईद है जो फीकी है।

 

कई लोगों ने देश की इस हालत का जिम्मेदार देश की सरकार और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बताया है। लोगों का साफ तौर पर कहना है कि शासन प्रशासन और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्रियों ने महामारी पर ध्यान नहीं दिया और तैयारी नहीं करी जिस कारण आज संक्रमण इतना बढ़ गया है।

 

लोगों ने संक्रमण बढ़ने में कुंभ मेले का भी जिक्र किया और प्रशासन की ढील को जताया। वहीं जनता की मीडिया से भी शिकायत दिखाई दी लोगों का कहना है मीडिया सच को उजागर नहीं कर रही है।

 

कुछ लोगों ने बीते वर्ष निजामुद्दीन मरकज की तुलना कुंभ मेले से भी करी लोगों का कहना है देश की मीडिया ने मरकज में मौजूद कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों को बड़े स्तर पर देश एवं विदेश में बदनाम करने का प्रयास किया था परंतु वही मीडिया अब कुंभ मेले को लेकर चुप है।

 

 

Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...