मणिपुर के लिए हिंदू मुस्लिम सिख इसाई एकजुट! कानपुर का अलग नजारा

 कानपुर 


तमाम लोग जानते हैं देश के मणिपुर में दो समुदाय के बीच की हिंसा बीते कई दिनों से चल रही है। तमाम लोग सहमे हुए हैं कि देश के प्रधानमंत्री ने मणिपुर के इतने बड़े कांड पर भी विस्तार से बात नहीं करी। इसको लेकर जनता में रोश भी है जो प्रदर्शनों में अब दिख रहा है। 




कानपुर के पास्टर डायमंड यूसुफ की अगुवाई में मणिपुर वासियों के लिए सभा का आयोजन किया गया तमाम समुदाय के लोग एकत्र होकर देश की राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की मांग उठाई। 




प्रदर्शन में मौजूद तमाम लोगों ने मणिपुर के अंदर तमाम घटनाओं को अमानवीय बताया। साथ ही देश के नेताओं से ही अपील भी करी कि वह मणिपुर में हो रही हिंसा पर अंकुश लगाए। 


Featured Post

कानपुर नगर निगम में आउटसोर्सिंग से निराश कर्मचारियों का बवाल।

 कानपुर  यूं तो सरकारी संस्थानों में आउटसोर्सिंग का चलन समय के साथ बढ़ता जा रहा है इससे सरकारी नौकरियों का अभाव हो रहा है तो वहीं कर्मचारियो...