मणिपुर के लिए हिंदू मुस्लिम सिख इसाई एकजुट! कानपुर का अलग नजारा

 कानपुर 


तमाम लोग जानते हैं देश के मणिपुर में दो समुदाय के बीच की हिंसा बीते कई दिनों से चल रही है। तमाम लोग सहमे हुए हैं कि देश के प्रधानमंत्री ने मणिपुर के इतने बड़े कांड पर भी विस्तार से बात नहीं करी। इसको लेकर जनता में रोश भी है जो प्रदर्शनों में अब दिख रहा है। 




कानपुर के पास्टर डायमंड यूसुफ की अगुवाई में मणिपुर वासियों के लिए सभा का आयोजन किया गया तमाम समुदाय के लोग एकत्र होकर देश की राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की मांग उठाई। 




प्रदर्शन में मौजूद तमाम लोगों ने मणिपुर के अंदर तमाम घटनाओं को अमानवीय बताया। साथ ही देश के नेताओं से ही अपील भी करी कि वह मणिपुर में हो रही हिंसा पर अंकुश लगाए। 


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...