क्या यातायात पुलिसकर्मी आपकी जेब पर भारी है?

कानपुर


तमाम बार समाज ने पाया है सड़कों पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मी यातायात संचालन के साथ-साथ जनता से पैसों की उगाही भी कर लेते हैं। 





इसी तरह की शिकायत उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के एंटी करप्शन इंडिया के कार्यालय में आई जिसके बाद एंटी करप्शन इंडिया टीम ने शहर के अलग-अलग जगह पर औचित निरीक्षण कर सच्चाई का पता लगाया।





धरातल की स्थिति पर पाया गया, कई जगह पर पुलिसकर्मी नदारत थे। वही रिश्वत लेते हुए कोई पुलिसकर्मी नहीं पकड़ा गया। ‌पुलिसकर्मियों का कहना था कि हम अपने इस ड्यूटी पॉइंट पर कोई भी पैसा नहीं लेते हैं सीधा चालान ही पहुंचता है।


यह और बात है कि कानपुर शहर में मेट्रो के काम से तमाम जगहों पर जाम लगना शुरू हो गया है। कानपुर ट्रैफिक पुलिस जाम से निपटने में असमर्थ दिखाई दे रही है।‌ जाम की समस्या पर बात करने से कानपुर पुलिस अधिकारी भी कतराते नजर आए।


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...