कानपुर
देश में तमाम जगहों पर कई फसाद या कई जगहों पर माहौल खराब होने की स्थिति देखी गई है जिससे कई बार दो समाधानों के बीच में गंभीरता उत्पन्न हो जाती है और इस पर सियासत भी करी जाती है। ऐसे तमाम मुद्दों पर सैयद मोहम्मद जावेद रहमानी ने जानकारी देते हुए बताया की मुस्लिम समुदाय और अन्य समुदाय के लोगों को अपने बच्चों को तालीम देनी चाहिए, बच्चे पढ़ेंगे तो इन फसादों से दूर रहेंगे।
देशवासियों को संदेश देते हुए ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड अध्यक्ष सैयद मोहम्मद जावेद रहमानी ने कहा मुल्क की बदनामी ना हो इसका खास ख्याल रखना चाहिए। हाल ही में बहराइच के विवाद पर मोहम्मद जावेद ने कहा इससे उत्तरप्रदेश की छवि खराब हुई है।
कानपुर शहर में भी जुलूस ए गौसिया में झगड़ा देखा गया जिससे समाज में गलत संदेश जाता है। प्रशासन बहुत अच्छा कार्य कर रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की कार्यशैली से मैं प्रभावित हूं योगी का कार्य सराहनीय है आशा है वह आगे भी अच्छे काम करते रहेंगे।
वही उत्तर प्रदेश उप चुनाव पर जावेद रहमानी ने कहा की जो अच्छा कार्य करेगा वह चुन कर आएगा सबका साथ सबका विकास के नारे पर मैं विश्वास रखता हूं। पर कुछ सांप्रदायिक घटनाओं पर प्रशासन जो एक्शन ले रहा है उसकी पहले ठीक से जांच हो तभी एक्शन लिया जाए।
वहीं कई शहर काजी अपने बयान जारी कर देते हैं इस पर बात करने से सैयद मोहम्मद जावेद रहमानी बचते नजर आए।