न्यायालय का आदेश! आयुक्त, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सबको शिकायत, पर भूमाफिया बलशाली!

न्यायालय का आदेश! आयुक्त, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सबको शिकायत, पर भूमाफिया बलशाली!


कानपुर 


उत्तर प्रदश के अंदर भूमाफियाओं का आतंक नया नहीं है कई घटनाएं घटित हुई है जिसमें कई हत्याएं भी कर दी गई है। 



ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर के थाना बिधनू मांधावन चौकी ग्राम चक्दौरी से सामने आया है जहां नाथू राम नाम के एक पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी जमीन पर कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। 


जिसमें राम कुमारी, मेवालाल, करण और विक्रम पर नाथू राम ने आरोप लगाते हुए कहा है कि महिलाएं फसल खराब कर देती है मारने की धमकी देती है। जबकि भूमाफियाओं ने फर्जी दस्तावेज़ तैयार करवा कर बैनामा करवाया। 



जबकि तहसीलदार से लेकर राजस्व परिषद और हाइट कोर्ट ने पुष्टि की है कि यह जमीन नाथूराम से संबंधित है, बावजूद इसके थाना अध्यक्ष, डीसीपी, पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सभी जगह पर लिख कर सूचित किया है पर कही से कोई मदद नहीं मिल पा रही। सीएम पोर्टल भी भी शिकायत दी है पर अभी तक मदद की आस में पीड़ित प्रतीक्षा कर रहा है।

Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...