न्यायालय का आदेश! आयुक्त, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सबको शिकायत, पर भूमाफिया बलशाली!

न्यायालय का आदेश! आयुक्त, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सबको शिकायत, पर भूमाफिया बलशाली!


कानपुर 


उत्तर प्रदश के अंदर भूमाफियाओं का आतंक नया नहीं है कई घटनाएं घटित हुई है जिसमें कई हत्याएं भी कर दी गई है। 



ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर के थाना बिधनू मांधावन चौकी ग्राम चक्दौरी से सामने आया है जहां नाथू राम नाम के एक पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी जमीन पर कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। 


जिसमें राम कुमारी, मेवालाल, करण और विक्रम पर नाथू राम ने आरोप लगाते हुए कहा है कि महिलाएं फसल खराब कर देती है मारने की धमकी देती है। जबकि भूमाफियाओं ने फर्जी दस्तावेज़ तैयार करवा कर बैनामा करवाया। 



जबकि तहसीलदार से लेकर राजस्व परिषद और हाइट कोर्ट ने पुष्टि की है कि यह जमीन नाथूराम से संबंधित है, बावजूद इसके थाना अध्यक्ष, डीसीपी, पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सभी जगह पर लिख कर सूचित किया है पर कही से कोई मदद नहीं मिल पा रही। सीएम पोर्टल भी भी शिकायत दी है पर अभी तक मदद की आस में पीड़ित प्रतीक्षा कर रहा है।

Featured Post

पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के...