कानपुर
देश में गौ माता को लेकर हिंदू धर्म में बड़ी आस्था है और इसी आस्था के चलते राजनीतिकरण और आस्था पर राजनीति और अपने फायदे के लिए कई लोग अपराधिकृत को भी अंजाम देते हैं पहले भी कई वारदातें ऐसे सामने आई है।
परंतु हाल ही में मवेशियों के शव बरामद होने के बाद बिल्हौर में माहौल खराब हुआ जिसके बाद सांसद राहुल बच्चा सोनकर ने विवादित बयान दिए जिसमें यह कहा गया कि सूअर के मांस को मस्जिदों के बाहर फेंका जाएगा। पर विवादित बयान देना सामाजिक सुधार के लिए कितना सही है सवाल यह है।
कानपुर में मौजूद चंदन नंद गिरी महाराज, महंत आशुतोष गिरी महाराज, नगर अध्यक्ष बजरंग दल राजकुमार और मंतर गिरि महाराज ने बातचीत करते हुए बताया की गए हमारे लिए पूजनीय है लेकिन गाय पर जिस तरह से राजनीति होती है वह गलत है। गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने से कुछ नहीं बदलेगा जब तक गौ माता के विपरीत काम करने वाले लोगों पर कारवाही ना हो।
चंदन नंद गिरी महाराज ने कहा पुलिस को पूरी चैन का खुलासा करना चाहिए जिससे पता चल पाए कि गौ तस्कर या फिर कॉमर्स या गौ हत्या के आगे कहां तक लिंक जुड़े हुए हैं पर ऐसा हो नहीं पता। साथ ही देश के प्रधानमंत्री मोदी जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पता नहीं कौन सा दबाव मोदी जी पर है जो अभी तक गौ माता सुरक्षित नहीं हो पाई है आज योगी महाराज की डिमांड ज्यादा है।
विधायक राहुल बच्चा सोनकर के बयान पर उन्होंने कहा समाज में ऐसी कोई बात नहीं कहानी चाहिए जिससे सामाजिक सौहार्द खराब हो मुस्लिम समाज के कई लोग कई मौलाना यह कह रहे हैं की जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए इस पर राजनीति नहीं।
महंत ने कहा केवल दो ही धर्म के लोग होते हैं राक्षस और मानव। गलत कार्य करने वाले टोपी लगाकर भी कर सकते हैं और तिलक लगाकर भी।
