कानपुर
कानपुर के मेयर प्रमिला पांडे और उनके बेटे बंटी का विवाद अपनी ही पार्टी के कुछ पार्षदों के साथ देखने को मिला जिसमें कुछ पार्षदों ने प्रमिला पांडे और उनके बेटे के खिलाफ नारेबाजी करी और मीडिया में बैंड बयान बाजी करी।
आरोप यह लगाया गया कि प्रमिला पांडे का बेटा बंटी अपना टैक्स मांग रहा है यानी बंटी टैक्स मांग रहा है जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और प्रयास किए लगाए जाने वालों की कुछ पार्षद भारतीय जनता पार्टी को छोड़ देंगे।
इसी के चलते गोविंद नगर वार्ड नंबर 93 के पार्षद नवीन पंडित ने बातचीत कर जानकारी दी की ऑनलाइन टेंडर होता है इसमें पैसा मांगने या फिर टैक्स लेने या भ्रष्टाचार का कोई मतलब नहीं बनता है। हमारे ही क्षेत्र में चार-चार टेंडर लगते हैं जिसका निकलता है वह कार्य करता है। नवीन पंडित ने बताया कि इसके लिए प्रदेश में बातचीत हुई है कई पदाधिकारी ने वार्ता कर बात को लगभग सुलझा लिया है।
अब मीडिया में कोई भी बयान बाजी नहीं करेगा 2027 हमारा लक्ष्य है पुनः हमें भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में बनाना है आपस में सुलझा लिया गया है घर में बर्तन होते हैं तो टकराव होता है खनकाते हैं पर अब इस तरह की कोई भी तानाकशी किसी पर नहीं करेगा।
पर सवाल यह है कि आखिर कि पैसे की मांग करी जा रही थी जो भाजपा के कुछ पार्षदों को अखर गया और वह अपनी ही पार्टी के और कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे और उनके बेटे बंटी के खिलाफ हो गए और बहिष्कार तक कर दिया हैं।
