दिल्ली नरेला में चली अंधाधुंध गोलियां

दिल्ली के नरेला से इस वक्त एक बड़ी खबर आरही है जहाँ नरेला के लामपुर मोड़ पर 10 से 15 बदमाशो ने चलाई 25 से 30 राउंड गोलिया । विरेन्दर मान उर्फ काले पर चलाई गोलिया ।
दिल्ली के आउटर नरेला मैं क्राइम रुकने का नाम नही ले रहा है जिसके चलते आये दिन कोई न कोई घटना को अंजाम दिया जाता है ।दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ का कहना है कि ये गैंगवार है और गोगी गिरोह का इसमे हाथ हो सकता है क्योकी ये गिरोह ही ऐसे ताबड़तोड़ गोलियां चलता है और स्थानीय पुलिस इससे जमीनी विवाद बता रही है ।
विरेन्दर मान उर्फ काले पर भी 13 आपराधिक मामले दर्ज है इसलिए स्पेशल स्टाफ का कहना है ये गैंगवार भी हो सकता है 
अभ नरेला पुलिस और स्पेशल स्टाफ  मामले की जांच मैं जुट गए है।


Featured Post

कानपुर नगर निगम में आउटसोर्सिंग से निराश कर्मचारियों का बवाल।

 कानपुर  यूं तो सरकारी संस्थानों में आउटसोर्सिंग का चलन समय के साथ बढ़ता जा रहा है इससे सरकारी नौकरियों का अभाव हो रहा है तो वहीं कर्मचारियो...