दिल्ली सीलमपुर में इमारत भरभरा कर गिरी

नई दिल्ली । सीलमपुर इलाके मे देर रात एक इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। जिससे मलबे मे कई लोग दब गए। वहीं मामले की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंची।खबर लिखे जाने तक छह लोगों को मालबे से बाहर निकल कर नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जिले के आलाधिकारी मौके पर है।


1. 2:22am  में, पीएस सीलमपुर में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई कि E16 / K157 सीलमपुर एक घर ढह गया था जिसमें लोग फंस गए थे

2. सीनियर अधिकारियों के साथ सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बाद में बचाव में एनडीआरएफ, फायर और डीडीएमए के जवान शामिल हुए।

3. घायल और मृतकों की सूची -
(१) मोनी डी / ओ यासीन उम्र २१ वर्ष, आर / ओ ई १६/३ ९ ३, जे जे कॉलोनी, केएल गंगा रामपुर।
( *मृत*)

(२) मोहम्मद यासीन एस / ओ ममद, उम्र ६५ साल, आर / ओ ई १६/३ ९ ३, के ब्लॉक, जे जे कॉलोनी, सिलमपुर,
( *मृत* )

(३) अरमान एस / कमरुद्दीन, उम्र ३३ वर्ष, आर / ओ ई १६/३ ९ ३, के ब्लॉक, जे जे कॉलोनी, सिलमपुर।
(जीटीबी अस्पताल)

(४) सहजन बेगम डब्ल्यू / इकराम, उम्र ३३ वर्ष, आर / ओ ई १६/३ ९ ३, के ब्लॉक, जे जे कॉलोनी, सिलमपुर,
(जीटीबी अस्पताल)

(5) समशुद्दीन (जेपीसी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई)


4. एक मामला दर्ज किया जा रहा है। विनिवेश जारी है।

Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...