एटीएम हैक करने आए बदमाश, आए पुलिस की गिरफ्त में

राजधानी दिल्ली
एटीएम हैक करने आए दो शक्स पुलिस द्वारा हुवे गिरफतार।
साउथ दिल्ली पुलिस को मिली सूचना के अनुसार मेवाती गैंग के दो सदस्य एटीएम हैक करने दिल्ली आ रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस के अपना ट्रैप एसबीआई बैंक एमबी रोड पर बिछाया, जिसके बाद एटीएम हैक करने आए 2 बाजमाश जिनकी पहचान इकबाल पुत्र पंची और आबिद हसन पुत्र आशु खान निवासी बुबालहेरी जिला नुह मेहवात के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों बदमाशों के इरादे किए पस्त। पुलिस ने इनके पास से 5एटीएम अलग अलग बैंक के बरामद किए, 39500 चोरों की रकम और एक हुंडाई क्रेटा कर बरामद की।
बदमाशों ने पुलिस को बताया यह गाड़ी ठगी के पैसो से ली गई हैं।
पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लिया और पूछताछ जारी है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...