मंत्री सुरेश खन्ना के ओएसडी ने किया बाईक सवार को धायल

कानपुर ब्रेकिंग- मंत्री पद के घमंड में मानवता भूले मंत्री सुरेश खन्ना के ओएसडी। गाड़ी का दरवाजा खोलकर  उतरते समय बाइक सवार को किया घायल। घायल बाइक सवार को उठाना भी जरूरी नही समझ मंत्री के  ओएसडी ने। मंत्री सुरेश खन्ना के सामने हुआ सारा घटनाक्रम। लेकिन वो भी नजरे घुमा कर निकल गए सुरेश खन्ना। हैलट हॉस्पिटल का निरीक्षण करने लाव लश्कर के साथ दर्जनों गाड़ियों से आये थे मंत्री सुरेश खन्ना।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...