पत्थर से सर पर वार कर ली जान

कानपुर ब्रेकिंग - 
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाला मार्केट में दबंग  दुकानदार शिवम अरोड़ा ने पड़ोस में ठेला लगाने  वाले गौरव का  बेरहमी से ईटा और  पत्थर से सर कुचला। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बुरी तरह से घायल गौरव की हुई मौत। मौत से आक्रोशित लोगों ने कोतवाली घेरी। पुलिस पर लगाया आरोपी को थाने से छोड़ने का आरोप। कोतवाली में लोगो का हंगामा जारी। हंगामे की सूचना पर भी नही पहुँचा कोई आला अधिकारी।


Featured Post

क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात

सांसद प्रतापगढ़ी को दिया तेलंगाना अध्यक्ष अज़हर ने प्रचार का न्योता नई दिल्ली  तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व भारतीय क्रिक...