750 किलो अवैध पटाखे पुलिस की गिरफ्त में

• अवैध रूप से बेचने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया।


• 750 किलो अवैध पटाखे बरामद कर पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार किया।


• अलग-अलग दो राज्यों से पटाखे अवैध रूप में लेकर दिल्ली आया था।


शाहदरा डिस्टिक के अंतर्गत राधे श्याम पार्क जगतपुरी शाहदरा दिल्ली के निवासी को पुलिस ने 750 किलो पटाखों के साथ अपनी गिरफ्त में लिया है। व्यक्ति की पहचान विजय अग्रवाल उम्र 46 निवासी राधेश्याम पार्क जहांगीरपुरी के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की यह शख्स एक बिल्डिंग में दिवाली त्योहार के चलते ढेरों पटाखे बेचने के लिए लाया है। जबकि पटाखे बेचना इस समय गैरकानूनी है जिसके चलते पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए शख्स के पास से 750 किलो अवैध पटाखे बरामद किए।


पूछताछ पर विजय अग्रवाल ने बताया की त्योहार के टाइम कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए उसने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अलग-अलग जगहों से पटाखे खरीदे थे और दिल्ली में दिवाली के त्यौहार में बेचने का प्लेन था। पुलिस ने 700 47 किलो अवैध पटाखे व विजय अग्रवाल को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...