आधे दर्जन गाड़ियों को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलटी एम्बुलेंस

साउथ दिल्ली


 


सड़क पर तेज  रफ्तार से दौड़ रही मरीज ले रही एम्बुलेंस पलटी, मरीज घायल



आधे दर्जन गाड़ियों को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलटी एम्बुलेंस


एम्बुलेंस की रफ्तार 100 से ज्यादा थी, ड्राइवर ने नही लगाया था रेड लाइट पर ब्रेक


एम्बुलेंस में 2 महिला मरीज थी, एक गर्ववती थी दूसरे के सिर लगे हुए थे टांके


हादसे के बाद दूसरी महिला की हालत हुई गंभीर, अस्पताल में भर्ती


हादसा आज सुबह साढ़े 6 बजे मेहरौली बदरपुर रॉड पर हुआ


Featured Post

कानपुर नगर निगम में आउटसोर्सिंग से निराश कर्मचारियों का बवाल।

 कानपुर  यूं तो सरकारी संस्थानों में आउटसोर्सिंग का चलन समय के साथ बढ़ता जा रहा है इससे सरकारी नौकरियों का अभाव हो रहा है तो वहीं कर्मचारियो...