कल कुछ अहम सुराग मिले थे जिस पर हमें विश्वास था जल्द हम खुलासा करेंगे
जो सूचनाएं और क्लू मिले उस पर हमने टीम गठित कर यूपी सहित बाहर भेजे।
हमे शुरू से अनुमान था कि गुजरात से इसके तार जुड़े हुए है।
जो मिठाई का डिब्बा था वो अहम सुराग बना।
हमने गुजरात पुलिस और ats से संपर्क किया।
लखनऊ पुलिस ने cctv से लेकर तमाम साक्ष्य कलेक्ट किये
गुजरात और यूपी पुलिस ने इसमें काम किया
3 लोगो को हिरसर में लिया है गुजरात मौलाना मोहसिन शेख , ये सूरत में साड़ी की दिकण में काम करता है।
फैजान है
राशिद अहमद है ये कम्प्यूटर का ज्ञानी है
अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में केकर छोड़ा है।
प्रारंभिक जांच में ये तीनो आरोपी हत्या के षड्यंत्र में शामिल रहे है।
दो और लोग है जो हत्या में शामिल रहे है उनकी तलाश जारी है।
जो तीन हिरासत में है उनकी कोई क्रिमिनल एक्टिविटी का पता नही चला है ।
हम तीनों को रिमांड पर लेकर सूरत से गुजरात से लाएंगे।
अनवारुल हक मुफ़्ती लाइक काजमि को हिरासत में लिया है जिनका नाम fir में है। उनसे पूछताछ जारी है।
राशिद पठान जो टेलर है जिसने हत्या की साजिश रची।
मोहसिन ने इसे अग्रेषित किया था।
कमलेश के विवादित विडियो के नाद मौलाना ने कहा कि हत्या कमलेस्ज की जररी है।
फैजान मिठाई की दुकान में खरीदते वक्त शामिल रहा है।
ये 5 लोग इसमें शामिल रहे है
राशिद का भाई है जिसे छोड़ा गया है।
दूसरा और है इन दोनों ने कमलेश को फोन कर इनके संगठन से जुड़कर काम करने की इच्छा सूरत के लिए जताई थी।
इस ऑपरेशन में गुजरात ats का बड़ा सहयोग रहा है।
इसमें किसी आतंकी संगठन से जुड़ा अभी मामला सामने नही आया है।
कमलेश के 2015 के भड़काऊ भाषण के बाद कमलेश के हत्या की साजिश तैयार हो रही थ
गुजरात मे ats ने जिन दो लोगो को गिरफ्तार किया था जिसमे दोनों लोग जेल में बंद है इस हत्याकांड से इन दोनों का कोई रिलेशन नही है। - डीजीपी
एंटी करप्शन इंडिया एक राष्ट्रीय दैनिक और साप्ताहिक समाचार पत्र है। एंटी करप्शन इंडिया समाचार पत्र की स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी। यह समाचार पत्र भारत के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से माननीय है। यह समाचार पत्र समस्त देश व विदेश की खबरें साझा करता है। एंटी करप्शन इंडिया समाचार पत्र निष्पक्ष पत्रकारिता कर जनता तक सही खबरें पहुंचाता है। देश का सर्वाधिक लोकप्रिय समाचार पत्र। (भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ)
कमलेश तिवारी हत्या के तार गुजरात से जुड़े हैं
Featured Post
क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात
सांसद प्रतापगढ़ी को दिया तेलंगाना अध्यक्ष अज़हर ने प्रचार का न्योता नई दिल्ली तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व भारतीय क्रिक...

-
गाजियाबाद - 2 कारों के बीच भीषण भिड़ंत, हादसे में 2 लोगों की मौत, 10 घायल, अस्पताल में भर्ती, निवाड़ी के गंगनहर रोड की घटना।
-
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष @rssurjewala सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। महाराष्ट्र के मामले पर तीनों दलों यानी NCP-Cong-SS ने कोर्ट का रुख किया है।
-
• जन्मदिन मनाने के लिए की थी रूम की बुकिंग, जिसके बाद महिला के गले पर वार कर आरोपी हुआ फरार। • पुलिस को सूचना देने के बाद महिला को अस्पताल ल...
-
*भारत में कोरोना का तांडव जारी, केवल 5 दिन में 2 से 2.5 लाख हुए मामले* भारत में कोविड -19 संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। संक्रमण...
-
• फर्जी वाशिंग पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में पुलिस का छापा। • पुलिस ने छापेमारी में 4500 किलो फर्जी वॉशिंग पाउडर किया बरामद। कम समय में ज्या...