सक्रिय स्नैचर राहुल को पुलिस ने किया गीराफ्तर

दिल्ली में स्नैचिंग की वारदात अंजाम देने वाले स्नैचर्स पुलिस की गिरफ्त में चड रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रोहणी डिस्ट्रिक्ट मैं देखने को मिला है। इसमें रोहिणी डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ ने एक सक्रिय स्नैचरों को अपनी गिरफ्त में लिया जिसकी पहचान राहुल उम्र अट्ठारह निवासी शाहबाद डेरी दिल्ली के रूप में हुई है। राहुल पहले भी स्नैचिंग के 7 मुकदमों में शामिल रहा है, इसके पास से 6 स्नेच मोबाइल 1 अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस की पूछताछ जारी है पुलिस का मानना है और भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...