संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे में झूली महिला

*संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे में झूली महिला


*सराय अकिल थाना क्षेत्र का मामला महिला के आत्महत्या किये जाने पर कुछ बोलने को तैयार नही है परिजन*


*सराय अकिल कौशाम्बी* घर मे अकेली महिला का शव फाँसी के फंदे से लटकता मिला है सूचना पर पहुँची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र की है 


जानकारी के मुताबिक सरांय अकिल थाना क्षेत्र के बिरनेर गांव में गुरुवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर एक महिला का शव लटकता हुआ मिला है फंदे पर महिला का शव लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सराय अकिल पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है


 घटना क्रम के मुताबिक बिरनेर गांव निवासी भैयालाल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। घर पर पत्नी विमला देवी उर्फ मोटकी (40) अपने बच्चों के साथ रहती है। परिजनों के अनुसार महिला की मानसिक हालत भी काफी दिनों से खराब रहती है। गुरुवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में विमला का शव घर के कमरे में चुल्ले के सहारे रस्सी से फंदे पर लटकता मिला। शव फंदे से लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। महिला ने आत्महत्या क्यो की परिजन कुछ बोलने को तैयार नही है लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चुल्ले के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 पति भैयालाल के अनुसार वह राजगीर का काम करता है और गुरुवार सुबह मजदूरी करने वह सरांय अकिल बाजार गया  था।इसी दौरान उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर लिया जिसका शव फंदे से लटकता मिला है


Featured Post

पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के...