साउथ दिल्ली पुलिस ने एक स्नैचरो के ग्रहों को अपनी हिरासत में लिया, 9 चोरी के मोबाइल बरामद

साउथ दिल्ली
साउथ दिल्ली पुलिस ने एक सक्रिय बदमाशों व लुटेरों की गैंग को अपनी गिरफ्त में लिया।


थाना लोधी कॉलोनी पुलिस ने 3 युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया है पुलिस ने इनके पास से 9 लूट व स्नेचिंग के मोबाइल बरामद किए हैं।



पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि यह तीनों लुटेरे व स्नैचर चोरी के मोबाइल बेचने उत्तर पूर्वी क्षेत्र सीलमपुर जा रहे हैं जिसके बाद लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने ट्रैप लगाकर तीनों को अपनी हिरासत में लिया।


इन लुटेरों व चोरों की पहचान असदुद्दीन उम्र 24 निवासी जनता कॉलोनी मन्ना पार्किंग दिल्ली जो पाठ चोरी की वारदातों में पहले शामिल रह चुका है, शाकिर उम्र 19 निवासी चौहान बांगर गारी मोंडू दिल्ली, नावेद उम्र 19 निवासी चौहान भंगार गरही मुंडू दिल्ली के रूप में हुई है।


सीलमपुर मेट्रो स्टेशन से इन तीनों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया तलाशी में इनके पास से 9 चोरी के मोबाइल बरामद किए गए जो कि यह बेचने के लिए सीलमपुर आए थे। पूछताछ पर इन तीनों चोरों ने बताया कि वह बस मार्केट व भीड़ से भरे इलाकों में जाकर लोगों के मोबाइल स्नैच व चोरी किया करते थे। 


पुलिस ने 9 मोबाइल और इन तीनों को अपनी हिरासत में लिया और पुलिस का कहना है कि पूछताछ पर और कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...