रेसलर गीता फोगाट ने बेटे को दिया जन्म, शेयर की पहली तस्वीर

*✴रेसलर गीता फोगाट ने बेटे को दिया जन्म, शेयर की पहली तस्वीर*
रेसलर गीता फोगाट और उनके पति पवन कुमार मंगलवार को माता-पिता बन गए। बेटे के जन्म की खबर सार्वजनिक करते हुए गीता ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर लिखा, "बच्चे को प्यार और आशीर्वाद दीजिए, इसने हमारी ज़िंदगी अब परफेक्ट बना दी।" उन्होंने लिखा, "अपने बच्चे का जन्म होते देखना एक ऐसा एहसास है जिसे बयां नहीं किया जा सकता।"_


Featured Post

कानपुर नगर निगम में आउटसोर्सिंग से निराश कर्मचारियों का बवाल।

 कानपुर  यूं तो सरकारी संस्थानों में आउटसोर्सिंग का चलन समय के साथ बढ़ता जा रहा है इससे सरकारी नौकरियों का अभाव हो रहा है तो वहीं कर्मचारियो...