वाशिंग लाइन में खड़ी कानपुर-मुम्बई ट्रेन में लगी आग रेल मंत्रालय के लिए चुनौती बनता जा रहा है

वाशिंग लाइन में खड़ी कानपुर-मुम्बई ट्रेन में लगी आग रेल मंत्रालय के लिए चुनौती बनता जा रहा है । चौबीस घंटे से ज्यादा बीत चुका है,लेकिन आग कैसे लगी इसकी सटीक जानकारी किसी के पास नही है । हालांकि फायर विभाग के अधिकारी दावा कर रहे है कि ट्रेन में लगी बैट्री के पैनल में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है । 
बीते मंगलवार को वाशिंग लाइन में खड़ी कानपुर-मुम्बई ट्रेन में अचानक आग लग गई थी । आग लगने की वजह से ट्रेन के दो कोच जलकर खाक हो गए थे । आग लगने की वजह को जानने के लिए रेल मंत्रालय जांच करा रहा है । बुधवार को अग्निशमन विभाग के अधिकारी व खोजी कुत्ते के साथ आरपीएफ के जवान वाशिंग लाइन पहुंचे । उन्होंने बारीकी से जली हुई बोगियों का निरीक्षण किया । 
अग्निशमन विभाग के अधिकारी एम.पी सिंह का कहना है कि सभी कोच बंद थे और वंहा पर हाईटेंशन लाइन भी नही थी । उनका कहना है कि कोच में लगी बैट्री के पैनल में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है ।


Featured Post

वक्फ संशोधन बिल संविधान की भावना के खिलाफ: सांसद सैयद नसीर हुसैन

वक्फ बिल के जरिए बीजेपी की सांप्रदायिक ध्रुवीकरण विधेयक में विपक्षी सदस्यों की कोई सिफारिश शामिल नहीं नई दिल्ली,  वक्फ (संशोधन) विधेयक, 202...