पेरोल पर छोड़ा गया था अतांकी जलील अंसारी उर्फ डॉक्टर बॉम्ब, अंसारी हुआ लापता, आतंकी संगठनों को सिखाता था बॉम्ब बनाना...

पेरोल पर छोड़ा गया था अतांकी जलील अंसारी उर्फ डॉक्टर बॉम्ब। जलील अंसारी हुआ लापता।



68 साल का दोषी जलील अंसारी उर्फ डॉक्टर बम साल 1993 में हुए सीरियल ब्लास्ट का दोषी था. अंसारी स्थायी रूप से यूपी के संत कबीर नगर जिले का निवासी है. पुलिस का कहना है कि अंसारी नेपाल के रास्ते से देश से भागने की फिराक में था. उन्होंने कहा, एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारी को गुप्त सूचना मिलने पर गिरफ्तार किया गया. अंसारी उम्रकैद की सजा काट रहा है और उस पर देश भर में कई बम विस्फोट मामलों में शामिल होने का संदेह है. अधिकारियों ने कहा कि अंसारी कथित तौर पर सिमी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा था और आतंकी गुटों को बम बनाना सिखाता था.*


*समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि अंसारी राजस्थान के अजमेर केंद्रीय कारागार से तीन सप्ताह के लिए पैरोल पर था और शुक्रवार को आत्मसमर्पण करने की उम्मीद थी.*


Featured Post

वक्फ संशोधन बिल संविधान की भावना के खिलाफ: सांसद सैयद नसीर हुसैन

वक्फ बिल के जरिए बीजेपी की सांप्रदायिक ध्रुवीकरण विधेयक में विपक्षी सदस्यों की कोई सिफारिश शामिल नहीं नई दिल्ली,  वक्फ (संशोधन) विधेयक, 202...