भाई को फोन पर धमकी दी, बहन के साथ गैंगरेप कर कट्टा लहराते भागे आरोपी

*शर्मनाक: भाई को फोन पर धमकी दी, बहन के साथ गैंगरेप कर कट्टा लहराते भागे आरोपी*



*महराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ तमंचे के बल पर गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है। जबकि दूसरा आरोपी फरार है।*


*किशोरी के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि बीते 25 फरवरी को वह अपने लड़के के साथ कोठीभार क्षेत्र के एक गांव में आयोजित शादी में गया था। रात को उसके गांव के एक युवक ने उसके लड़के को फोन किया और धमकी दी कि रात में वह उसकी बहन के साथ बलात्कार करेगा। इस धमकी के बाद दोनों घर लौटे तो 11 बजे रात को दरवाजे पर वह युवक एक अन्य युवक के साथ हाथ में कट्टा और चाकू लिए दिखा। उन्हें देख दोनों ने कहा कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। उसका लड़का आगे बढ़ता कि आरोपी कट्टा लहराते हुए भागने लगे।*


*फोन करने वाला तो भाग निकला, लेकिन उसका साथी काफी कोशिशों के बाद पकड़ में आ गया। सूचना पर पहुंची डायल* *112 की टीम पकड़े गए युवक को थाने ले गई, जहां पुलिस ने तहरीर के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया। प्रभारी कोतवाल अजीत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी दीपक व अमरेन्द्र के खिलाफ केस दर्ज कर अमरेन्द्र को पकड़ लिया गया है। फरार की तलाश की जा रही है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...