कोरोना वायरस ने हिंदुस्तान पर भी किया कब्जा।

कोरोना वायरस ने हिंदुस्तान पर भी किया कब्जा।


चीन से भारत आया कोरोना वायरस, जिसमें देशभर में हलचल मचा दी है चीन से आए इस  वायरस ने कई लोगों को अपनी चपेट में लिया जिसके कारण कई लोगों की मौत भी हुई है।


यह इतना खतरनाक वायरस कहा जा रहा है जिस से बचने के लिए हिंदुस्तान ने भारतीयों को चाइना से वापस लाने का निर्देश दिया और वापस बुलाया जा रहा है। 
शुरुआती दिनों में कहा गया था कि जिस जो भी भारत वापस आ रहे हैं लोग उनकी डॉक्टरी जांच होने के बाद उनको हिंदुस्तान वापस आने दिया जाएगा शुरुआती स्तर पर करुणा वायरस से पीड़ित लोगों की पहचान नहीं हो पाई या कहा जाए कि वायरस की पकड़ नहीं हो पाई जिसके बाद आज कई दिनों बाद कई राज्यों के अंदर कई लोगों में कोरोना वायरस पाया जा रहा है। 


कर्नाटक में भी तीन लोगों को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया वही उत्तर प्रदेश की अगर बात करें चीन से आई फ़्लाइट कानपुर एयरपोर्ट पर दो परिवार को स्वास्थ विभाग टीम ने अंडर ऑब्जर्वेशन  किए गए हैं ,कानपुर सीएमओ की मानें तो 28 दिन बाद जांच करके ही इन परिवार को अपने घर भेजा जाएगा।
कानपुर के सभी अस्पतालों में 10 , बेड़ो की व्यवस्था बनाई गई है।सरकार कोरोना वायरस के पीड़ितों के लिए अलग से वार्ड व व्यवस्था अस्पतालों में कर रही है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...