जब दो इनोवा कारों के समान नंबर होने से वाहन चालको में मचा हड़कंप

जब दो इनोवा कारों के समान नंबर होने से वाहन चालको में मचा हड़कंप।



आज के समय में क्राइम की गतिविधियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं वहीं क्राइम को करने में जो संसाधन इस्तेमाल क्रिमिनल करता है वह या तो गाड़ियां या फिर मोटरसाइकिल होती हैं इसके चलते एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें तो इन्नोवा गाड़ियों की नंबर प्लेट सामान्य है इस सामान नंबर प्लेट को आप कैसे देखेंगे और क्या इसके ऊपर आप सोचेंगे जैसे ही दोनों गाड़ियों के मालिक ने यह देखा कि 7 गाड़ियां खड़ी एक ही नंबर प्लेट की हैं तो दोनों के होश उड़ गए यह किसकी गलती या फिर नजरअंदाज ही कहीं जाए और क्या मामला आगे निकल कर आएगा।


यही सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क  के सामने  ताज बस सर्विस की दो कारों के एक ही नंबर होने से लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है, अपने वाहनों की 87 नंबर से पहचान बनाने वाले ताज बस सर्विस के दो इन्नोवा कार ओके समान नंबर होने से पुलिस में भी हड़कंप मच गया नागरिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों के अभिलेख हुआ चेचिस नंबर का मिलान करने में लग गई है लोगों का मानना है की ट्रैवलिंग एजेंसी के द्वारा बड़े स्तर का फ्रॉड किया गया है।


इसी बात को पकड़ने के लिए डायल 112 व नगर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई है अब एआरटीओ को भी बुला कर दोनों नंबरों का सत्यापन करवाने की बात पुलिस कर रही है।


वही ट्रैवलिंग एजेंसी के मालिक  वाहनों में एक ही नंबर प्लेट लगाने में मैकेनिक की गलती बता रहे हैं।मामला पकड़ में तब आया जब दोनों वाहनों के चालकों ने दोनों कारों को  बगल चौराहे पर ही खड़ी कर दिया यूपी 32 जी ए 8787 नंबर लगे समान वाहनों को देखते ही नागरिकों ने डायल 112 को फोन किया पुलिस वाहन मालिक से पूछताछ कर रही है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...