दंगाइयों पर दिए f.i.r. के आदेश, फैसले को लेकर न्यायधीश रहे चर्चा में

वो जज जिसने दंगाईयों पर FIR के आदेश दिए, उसे दिल्ली से लेकर पंजाब तक मिला ज़ोरदार सम्मान



दिल्ली हिंसा पर सुनवाई करने वाले जस्टिस मुरलीधर की दिल्ली हाईकोर्ट से शानदार विदाई के बाद पंजाब हाईकोर्ट में भी शानदार स्वागत हुआ। दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस मुरलीधर के शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली के सभी वकीलों ने शिरकत की।



वकीलों का जस्टिस मुरलीधर से प्रेम का अंदाजा वहां पहुंची भीड़ से ही लगाया जा सकता है। हॉल के भर जाने पर तमाम वकील सीढ़ियों पर गोल घेरा बनाकर खड़े हो गए। इसी तरह पंजाब में भी जस्टिस मुरलीधर के शपथ ग्रहण समारोह काफ़ी संख्या में वकीलों ने पहुँच कर उनका स्वागत किया।


जस्टिस मुरलीधर दिल्ली में हुई साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर सुनवाई कर रहे थे जिसमें उन्होंने कपिल मिश्रा समेत अन्य भाजपा नेताओं पर एफआईआर का आदेश दिया था जिसके बाद उनका पंजाब हाईकोर्ट में तबादला कर दिया गया।



जस्टिस मुरलीधर ने अपने विदाई भाषण में कहा था कि ‘सच का साथ देते रहिए जीत आपकी ही होगी।’ उन्होंने वहां पहुंचे लोगों को अपने सिद्धांत के बारे में बताते हुए कहा कि कोर्ट को कमजोर लोगों के लिए गाँधी और संवैधानिक नैतिकता के लिए आंबेडकर के सिद्धांतों को अनिवार्य तौर पर लागू करना चाहिए।


लोगों का आरोप है कि जस्टिस मुरलीधर ने दिल्ली हिंसा को लेकर भाजपा नेताओं पर एफआईआर का आदेश देने दिया था जिस कारण उनको निशाना बनाया गया है जिस कारण भारतीय न्यायपालिका संदेह के घेरे में आ रही है


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...