हज के लिए रखे पैसे कोरोना की रोकथाम के लिए दान दिए
30/03/2020 मो रिजवान
जम्मू:हज पर जाने के लिए रखे पाँच लाख रूपये कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दान देकर 87 वर्षीय खालिदा बेगम ने मानवता की मिसाल पेश की ।
खालिदा उपराज्यपाल जीसी मुमू के सलाहकार फारूक खान की माँ है
जम्मू शहर की खालिदा ने कोरोना से उपजे हालात मे हज यात्रा का कार्यक्रम टाल दिया था इसके लिए पाँच लाख रूपये जमा किए थे जिसे उन्होंने अखिल भारतीय सेवा भारती की जम्मू इकाई को दान कर दिए ।
पूर्व आइपीएस अधिकारी और अब राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान की माँ ने रविवार को जम्मू कश्मीर बैक का पाँच लाख रूपये का चेक सेवा भारती को सौंपा ।
खालिदा जम्मू कश्मीर की उन चुनिंदा महिलाओं मे है जिन्होंने करीब 70 साल पहले कान्वेट स्कूल से इंग्लिश मीडियम मे पढ़ाई की थी
कौन हैं खालिदा बेगम
खालिदा जम्मू कश्मीर जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष कर्नल पीर मोहम्मद की बहू है कर्नल पीर मोहम्मद को पंडित प्रेमनाथ ड़ोगरा के निधन के बाद जनसंघ का अध्यक्ष बनाया गया था ।खालिदा फौजी परिवार से है उनके पिता कर्नल अब्दुल रहीम खान जम्मू कश्मीर मे महाराजा की सेना मे अधिकारी रहे हैं