कांग्रेस के 22 विधायकों को लेकर CM कमलनाथ ने अमित शाह को लिखा पत्र

कांग्रेस के 22 विधायकों को लेकर CM कमलनाथ ने अमित शाह को लिखा पत्र, मांगी ये मदद


16/03/2020   m rizwan




मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक हलचल के बीच सं’कट में फंसे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों को बंदी रखने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने मदद की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के 22 विधायकों को बीजेपी ने बेंगलुरु में बंधक बनाकर रखा है.


इन विधायकों को कर्णाटक की पुलिस का संरक्षण है और बीजेपी के नेताओं ने इनके ठहरने की व्यवस्था की है. इस पत्र में उन्होंने हाल ही के सियासी घटनाक्रम का जिक्र किया है.


अपने इस पत्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा कि आपसे अनुरोध है कि अपनी शक्तियों का प्रयोग करें जिससे कांग्रेस के 22 विधायक जो बंदी बनाए गये हैं वे वापस मध्य प्रदेश सुरक्षित पहुंच सकें. जिससे 16 मार्च से प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र में विधायक के रूप में अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का बिना भय अथवा लालच के निर्वाह कर सकें.



कमलनाथ द्वारा गृह मंत्री को लिखा गया ये पत्र कुल चार पन्ने का है. उन्होंने फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा कि आप इस बात से सहमत होंगे कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की किसी मांग का कोई मतलब नहीं है जब तक मेरी पार्टी के 22 विधायकों को बाहर बंदी बनाकर रखा गया हो. यह एक अभूतपूर्व स्थिति है कि एक ओर बीजेपी फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है वहीँ दूसरी ओर उन्होंने कई कांग्रेस विधायकों को प्रदेश से बाहर बंदी बना रखा है.


गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लालजी टंडन से तुरंत फ्लोर टेस्ट की मांग की. जिसके बाद राज्यपाल ने कमलनाथ सरकार से सोमवार को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है.


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...