ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, बोले ट्रंप के साथ भारत आया कोरोनावायर

ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, बोले ट्रंप के साथ भारत आया कोरोनावायरस


19/03/20   m rizwan 



कोरोना वायरस का कहर दुनिया के कई देशों में जारी है. भारत भी इसकी चपेट में है. अब तक देश में 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. ज्यादातर जो मामले सामने आए हैं वह विदेशों से आए लोगों के हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भारत में कोरोना वायरस लाने का आरोप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया है.


 


सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि कोरोना वायरस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत आया है. सरकार साजिश के तहत कोरोनावायरस का मु’द्दा उठा रही है.


उन्होंने अपने बयान में कहा कि कोरना वायरस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत आया, उसके पहले यहां कोई केस नहीं था. बीजेपी सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कोरना का मु’द्दा उठा रही है. अगले रविवार तक कोरोना ख़’त्म हो जाएगा.


वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन का विरोध प्रदर्शन करने वालों को कोरोना वायरस से भी ख’तरनाक बताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस मानवता के लिए ख’तरा है और लखनऊ में जिनके पोस्टर लगे हैं वे भी मानवता के बड़े दु’श्मन हैं.


कहा कि इनका असली चेहरा पूरे समाज के लिए ख’तरा है. इन सभी के फोटों का पोस्टर इसलिए लगाया ताकि वक्त रहते लोग इस वायरस से भी सावधान हो जाएं.


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...