यूपी सरकार ने कोरोना को घोषित किया महामारी, 22 मार्च तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़।*
    <_______________________>
   *यूपी सरकार ने कोरोना को घोषित किया महामारी, 22 मार्च तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज*
<_______________________>



   
*ताज़ा खबर*
*यूपी सरकार ने कोरोना को घोषित किया महामारी, 22 मार्च तक बंद रहेंगे* *सभी स्कूल और कॉलेज*


*Friday, 13 Mar, 1.41 pm*
*नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है. यूपी की योगी सरकार ने 22 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया है. भारत में इससे प्रभावितों की संख्या 75 हो गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में 10 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं.*



*देश में कोरोना वायरस की चपेट में आए 75 लोग*



*बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 लोगों में 17 विदेशी नागरिक हैं. इनमें 16 इटली के हैं और कनाडा का एक नागरिक है. इन आंकड़ों में केरल के वे तीन मरीज भी शामिल हैं जिन्हें स्वस्थ होने के बाद पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी*


 


*दुनिया भर में कम से कम 4,600 लोगों की मौत*



*इस वायरस के संक्रमण से अभी तक दुनिया भर में कम से कम 4,600 लोगों की मौत हुई है और करीब 1,25,293 लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. इस बीच पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के वैज्ञानिक लगभग 11 आइसोलेट्स खोजने में सफल रहे हैं, लेकिन टीके को विकसित करने में कम से कम डेढ़ से दो साल लगेंगे.*


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...