बादशाही नाका के तेजतर्रार एस आई हरीश यादव थाने के ठीक सामने मुस्तैद हैं*

*बादशाही नाका के तेजतर्रार एस आई हरीश यादव थाने के ठीक सामने मुस्तैद हैं*



*कानपुर में लगातार बढती संक्रमित संख्या को देख जहां बादशाही नाका इंस्पेक्टर  संतोष कुमार सिंह व एसआई हरीश यादव सक्रिय है वहीं अनवरगंज व मूलगंज पुलिस बेखबर है। आम दिनों में बादशाही नाका सब्जी मंडी तड़के सुबह से ही गुलजार हुआ करती थी जो आजकल वीरान पड़ी है कारण बादशाही नाका क्षेत्र हॉटस्पॉट किये गये एरिये से सटा हुआ है इसी वजह से बादशाही नाका एस आई पूरी तरह सक्रिय है औऱ सोशल डिस्टेंस बरकरार रखने के* *लियें किसी भी सब्जी के ठेले को टिकने नही दे रहें वहीं पुराने पास लगाये वाहनों को भी प्रॉपर चेक कर निरस्त हुऐ पासो को वाहनों से हटवा दिये।आज बादशाही नाका थाने पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह यादव ने भी निरीक्षण कर माहौल का जायजा लिया बादशाही नाका इंस्पेक्टर  व एसआई तो लॉकडाउन का पालन कराने के लियें शख्त कार्यवाही कर रहें है पर वहीं अनवर गंज औऱ मूल गंज पुलिस की निष्क्रियता के कारण लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है आज सुबह पांच बजे का नजारा है जिन सब्जी विक्रेताओं को बादशाही नाका पुलिस ने हटाया वहीं सब्जी वाले अनवर गंज औऱ मूलगंज की सीमाओं में रोड किनारे लॉकडाउन की धज्जियाँ उडाते दिखे जबकि अनवरगंज औऱ मूलगंज हॉट स्पॉट एरिया की सीमाओं के अन्तर्गत आता है ऎसे में अनवर गंज औऱ मूलगंज पुलिस की निष्क्रिय कार्यप्रणाली के कारण स्थिति भयावह हों सकती है क्योंकि कल ही कुली बजार से 12व अनवर गंज से 5 करोंना पाजिटिव पायें गये है।इसके पहले भी अनवरगंज औऱ कुलीबजार क्षेत्र से करोंना पॉजिटिव पायें जा चुके है उसके बाद भी अनवरगंज व मूलगंज पुलिस स्थिति को गम्भीरता से नही ले रही है।*


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...