गोरखपुर: अवैध कच्ची शराब से जुड़ी महिला सहित दो लोगो को गिरफ्तार

*गोरखपुर*


*राजघाट थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडे और टीपी नगर चौकी प्रभारी अवधेश चंद्र मिश्रा ने टीम के साथ अभियान चलाकर अवैध कच्ची शराब से जुड़े महिला सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया।*



*राजघाट थाना प्रभारी ने अवैध कच्ची शराब के दो बड़े कारोबारियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और लहन बरामद किए*


*गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कौस्तुभ और क्षेत्राधिकारी कोतवाली वी०पी सिंह के निर्देश पर राजघाट थाना पुलिस राजेश कुमार पांडेय और ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी अवधेश चंद्र मिश्रा* *ने थाना क्षेत्र के अमरूतानी में अभियान चलाकर अवैध कच्ची शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के अमरूतानी बगीचे में पहुंचकर* *निष्क्रिय पड़ी कई दर्जन भट्टियों को तोड़ा।


साथ ही भारी मात्रा में लहर नष्ट किया मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के हार्बट बंधे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर एक प्लास्टिक की बारी से छोटे-छोटे* *पाउचों में अवैध कच्ची शराब लगभग 50 लीटर बरामद की और उससे पूछताछ में चकरा अव्वल की रहने वाली एक महिला के घर के बेसमेंट मे बने एक कमरे का ताला खोलकर देखा गया तो प्लास्टिक की बोरी कंपनी सील पैक व सोडियम कार्बोनेट,एक अन्य सील पैक* *बोरी जिस पर अमोनियम सल्फेट,तीन प्लास्टिक की बोरी में महुआ,नौसादर और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई। गिरफ्तार कच्ची शराब कारोबारियों में एक महिला और एक पुरुष शामिल थे जिन्हें संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया गया*


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...