कानपुर रेल बाजार के अंतर्गत लिविंग कांसेप्ट कांपलेक्स में लगी भीषण आग।


कानपुर:- 


उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में थाना रेल बाजार के अंतर्गत टाटमिल चौराहे के पास बने लिविंग कांसेप्ट कांपलेक्स में लगी भीषण आग। आग इतनी ज्यादा पैमाने पर लगी है की दमकल की 20 से 25 गाड़ियां आग को बुझाने में खाली हो चुकी हैं।



लिविंग कांसेप्ट कॉन्प्लेक्स के साथ ही 1 अस्पताल भी है। शुरुआती समय में यह आग इतनी भीषण नहीं थी जिसके चलते यह माना जा रहा था कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। परंतु समय के साथ अंदर ही अंदर आग बढ़ते बढ़ते एक विराट रूप में उभरी। इस कांपलेक्स में कई दुकाने है जो अभी फिलहाल बंद है।


आप की गंभीरता को देखकर क्षेत्र के दमकल विभाग के अधिकारी व पुलिस बल मौके पर तैनात होकर आंख के ऊपर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहे थे जिसके चलते शुरुआत में 1,2 दमकल मंगवाई गई परंतु आग पर नियंत्रण ना होने के कारण तकरीबन 25 दमकल आग पर नियंत्रण पाने में खाली की जा चुकी है।



आंख की वारदात में किसी की जान नहीं गई है व पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारण को जानने का प्रयास कर रहा है।


राहत की बात यह है की बिल्डिंग के साथ मौजूद कृष्णा अस्पताल में किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है। जिसके कारण एक बड़ा हादसा होते होते टला है। एंटी करप्शन इंडिया टीम ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया।‌ और मौजूद अधिकारियों से बात कर जानकारी प्राप्त करी।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...