महाराष्ट्र: लॉकडाउन के बावजूद निकाली गई रथ यात्रा,रोकने गई पुलिस पर पथ’राव

महाराष्ट्र: लॉकडाउन के बावजूद निकाली गई रथ यात्रा,रोकने गई पुलिस पर पथ’राव


05/04/2020  M RIZWAN 



 


कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है तो दूसरी और धार्मिक आयोजने के नाम पर भीड़ जमा होना जारी है। ताजा मामला मामला महाराष्ट्र के सोलापुर का है जहां पर एक रथयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगो ने भाग लिया।


इस रथ यात्रा में लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई जब पुलिस ने उन्हें रोकने कि कोशिश की तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया जिसमे कई पुलिस वाले घायल हो गए। पत्थरबाजों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि 100 से ज़्यादा लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है।


गौरतलब है कि सोलापुर के वागदरी गांव में ग्रामदेवता परमेश्वर की पूजा की जाती है। यह त्योहार पांच दिनों का होता है। इसमें रथयात्रा निकाली जाती है। लेकिन देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और लॉकडाउन की वजह से रथयात्रा निकाले जाने पर रोक लगा दी गयी थी।


हालांकि जिस दिन रथयात्रा निकाली जानी थी उस दिन पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को रथ पूजा करने की इजाजत दे दी। जिसके बाद लोगों ने रथ पूजा शुरू की। जैसे ही पूजा शुरू की गयी देखते ही देखते लोगों की भीड़ वहां जमा होने लगी और लोग रथयात्रा निकालने लगे। यह देख पुलिस ने उन्हें रोका तो उनपर पथराव किया गया।



ऐसा ही एक मामला शिरडी में भी देखने को मिला जब मंदिर के सीईओ और उसके परिवार वालों ने राम नवमी की पूजा का आयोजन किया जिसके चलते सोशल डिस्टेंस के मानकों का उलंघन किया गया था।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...