मुस्लिम सब्जीवाले की पिटाई करने वाला पकड़ा गया, बोला- मैं तो लॉकडाउन का पालन करवा रहा था


मुस्लिम सब्जीवाले की पिटाई करने वाला पकड़ा गया, बोला- मैं तो लॉकडाउन का पालन करवा रहा था


13/04/2020  M RIZWAN



कोरोना के नाम पर मुसलमानों को निशाना बनाने वालों के ख़िलाफ़ अब कार्रवाई शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस ने एक शख़्स को कोरोना के नाम पर मुस्लिम सब्जीवाले की पिटाई करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है।


आरोपी का नाम प्रवीण बब्बर है। उसने हाल ही में एक सब्जीवाले की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी थी क्योंकि वो मुसलमान था। इस मामले का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें आरोपी प्रवीण सब्जीवाले को भद्दी – भद्दी गालियां देते हुए डंडे से पीट रहा था और उसके धर्म को कोरोना का ज़िम्मेदार बता रहा था।


आरोपी प्रवीन कि गिरफ्तारी इसी वीडियो के आधार पर की गई है। दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा ने मीडिया को बताया कि ट्विटर पर कई जाने-माने लोगों ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें एक शख्स एक सब्ज़ी बेचने वाले का धर्म पूछकर उसकी पिटाई कर रहा है।


उन्होंने बताया कि साइबर सेल ने जब वीडियो की पड़ताल की तो वीडियो में एक बाइक खड़ी दिख रही थी, जिसका नंबर DL 9S BX9250 था, ये बाइक मोलरबन्द इलाके के रहने वाले सुधांशु नाम के शख्स की निकली। जब पुलिस ने सुधांशु से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये घटना ताजपुर रोड की है। उसने बताया कि जो शख्स सब्ज़ी बेचने वाले की पिटाई कर रहा है उसका नाम प्रवीण बब्बर है और वो बदरपुर एक्सटेंशन का रहने वाला है।


इसके बाद पुलिस प्रवीण बब्बर तक पहुंच गई और टूर एंड ट्रेवल्स का काम करने वाले प्रवीण को गिरफ़्तार कर लिया। हालांकि गिरफ़्तार किए जाने के बाद प्रवीन ने इस बात से इंकार किया कि उसने धर्म देखकर सब्जीवाले की पिटाई की। उसने कहा कि सब्जीवाले लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे, जिसकी वजह से उसे गुस्सा आ गया और उसने पिटाई कर दी।


वहीं पीड़ित सब्जीवाले ने लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने की बात को खारिज करते हुए कहा कि आरोपी ने उसका धर्म पूछकर उसे अपशब्द कहे और फिर उसे बुरी तरह मारा। उसने बताया कि आरोपी ने उसके धर्म को गाली देते हुए कहा कि तुम लोग ही कोरोना फैला रहे हो।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...