रसूलाबाद क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गेहूं की फसल में आग

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖


*रसूलाबाद क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गेहूं की फसल में आग*



*कानपुर देहात। 
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में क्योंकि फसल में लगी भीषण आग। आग लगने से ग्रामीणों के बीच हड़कंप का माहौल सा हो गया। आग की चपेट में लगभग 40 से 50 बीघे की फसल जलकर राख हो गई। जिससे कि किसानों के बीच हाहाकार मच गया, ग्रामीणों की मदद से दमकल कर्मियों को सूचना दी गई जब तक दमकल कर्मी वहां पर पहुंचते तब तक मैं 40 से लगभग 50 बीघे की फसल जलकर राख हो चुकी थी। जिससे कि किसानों के बीच हा कर मर चुका था। 



दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत लाइन से चिंगारी निकलकर गिरने से आग लगी है गौरव ताल है कि लाख डॉन चलते जहां एक ओर लोगों का रोजगार बंद है वहीं पर ऐसे हालात में किसानों के जीविका का गेहूं की फसल का ही सहारा था अचानक आग लगने से फसल जलकर राख हो जाने से पीड़ित किसानों के परिवार मानो की भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं।*


          *दरअसल रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के बरगरा गांव में गेहूं की फसल में भीषण आग लगने से बैरागढ़ निवासी रेशमा पत्नी स्वर्गीय लाखन सिंह की 15 बीघा तथा दयाशंकर के 5 बीघा एवं मुकेश की पांचवी का आज किसानों के लगभग 40 से 50 बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई है सूचना मिलने पहुंचे नायब तहसीलदार मनोज रावत रसूलाबाद कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडे ने निरीक्षण कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया वही नायब तहसीलदार ने बताया कि नियमानुसार अग्नि पीड़ित किसानों की आर्थिक मदद दी जाएगी।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...