चोरी के मोबाइल का विक्रेता पुलिस की गिरफ्त में, मोबाइल की बड़ी खेप बरामद।

दिल्ली:-


तालाबंदी के दौरान दिल्ली पुलिस ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल सैल ने एक युवक को अपनी हिरासत में लिया। युवक के पास से 143 मोबाइल फोन बरामद किए गए। यह वह युवक मोबाइल चोरी करने वाले या झपट मार करने वाले लोगों से मोबाइल खरीदा था। जिसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों व राज्यों में जाकर वह मोबाइल ₹500 मुनाफे से बेच देता था।



युवक की पहचान निजाम शेख उम्र 25 निवासी साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। यह युवक चोरी के मोबाइलों का इतना बड़ा विक्रेता है जो ना केवल दिल्ली बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों और राज्यों में चोरी के मोबाइलों को सप्लाई करता है। मोबाइल सप्लाई करने वाले क्षेत्रों में राजस्थान, मथुरा, कोशी, भरतपुर, अलवर, न्यू और मेवात है।



युवक दिल्ली का निवासी है निजाम ने पढ़ाई नहीं की है 16 वर्ष की आयु से शादी समारोह में वेटर का काम करता था। जिसके बाद उसने टेंपो चलाना शुरु किया और उसी दौरान कुछ ऐसे लोगों के साथ संपर्क में आया जिसके बाद उसने चोरी के मोबाइलों की तस्करी करनी शुरू कर दी।
निजाम शेख एक शादाब नाम के व्यक्ति से संपर्क में आया जो हापुड़ का रहने वाला है। जिसके बाद उसके साथ चोरी के मोबाइलों का व्यापार करना शुरू किया। निजाम शेख मोबाइल चोरों व जेब कतरों से संपर्क कर चोरी के मोबाइलों को इकट्ठा करता है। जिसके बाद कम से कम 100 या 150 मोबाइलों की खेप अलग-अलग जगहों पर जाकर ₹500 के मार्जन के साथ भेच देता है।


पुलिस का कहना है की निजाम शेख से पूछताछ जारी है और निजाम शेख एक ऐसी कड़ी है जिससे कई राज्य जिलो व क्षेत्रों से चोरी के मोबाइल के डीलरों व चोरों का पता चल सकता है। जिससे पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिलेगी।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...