लॉकडाऊन के नियमों का सख्ती से करें पालन :आईजी कानपुर

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


लॉकडाऊन के नियमों का सख्ती से करें पालन :आईजी कानपुर


*आईजी कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल ने अपने कार्यालय में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक की जिसमें अनंत देव तिवारी एसएसपी /*डीआईजी* *अपर्णा गुप्ता पुलिस* *अधीक्षक दक्षिण ,अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक पश्चिम ,सुशील कुमार अधीक्षक यातायात, राजेश* *कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध ने बैठक में मुख्यता 6 बिंदुओं में वार्ता करी और निम्न प्रकार के आदेशों का सख्ती से पालन करने के लिए अधिकारियों को आदेश जारी किए गए।आईजी मोहित अग्रवाल ने ये भी बताया कि सभी 6 बिंदुओं का सख्ती से पालन किया जाय और जो पुलिस कर्मी हॉटस्पोट एरिया में ड्यूटी कर रहे है उनके लिए पर्याप्त मात्रा में किट और अन्य वस्तु मुहिया कराई जाय ताकि वो सुरक्षित रहे*


      *1- लॉकडाउन के नियमों का हो सकती से पालन जनपद में लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए इसके लिए 3 दिन का विशेष अभियान चलाया जाए दोपहिया एक पर एक ही व्यक्ति चले पीछे सवारी बैठाने वालों पर कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार कार में ड्राइवर के अतिरिक्त 2 लोगों से अधिक व्यक्ति ना बैठे रात्रि 7:00 से प्रातः 7:00 बजे तक बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई हो इसी प्रकार हॉटस्पॉट एरिया में लॉकडाउन का पालन करना कराया जाए।*


*2- जिन हॉटस्पॉट एरिया में गत 21 दिनों से कोई नया कोरोना का केस नहीं आया है उनको ग्रीन जोन घोषित कर दिया जाए ताकि उस क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।*


*3- एनएसए व गैंगस्टर की कार्यवाही -बजरिया में स्वास्थ्य व पुलिस पर हमला करने वालों पर एनएसए व गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाए एवं नए एक्ट EPIDEMIC ACT के तहत पाँच लाख का जुर्माना वसूला जाए।*


*4- प्रत्येक कोरोना पॉजिटिव केस की s.o.p. बनाकर करे तहकीकात सभी कोरोना मरीजो की कांटेक्ट ट्रैकिंग हेतु एक s.o.p. बनाकर थाने के निरीक्षक उप निरीक्षकों से विवेचना की भांति कोरोना सर्विलांस ट्रैकिंग कराई जाए जिससे आम जनमानस में कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सके।*


*5- ग्राम मोहल्ला कमेटी गठित कर निगरानी पालयत मजदूरों की निगरानी करने के लिए प्रत्येक गांव व शहरों के में एक एक निगरानी समिति का गठन कर लिया जाए जिससे कोई भी व्यक्ति बाहर से आकर छिप ना सके निगरानी समिति के सदस्य तत्काल ऐसे व्यक्तियों की सूचना कोरोना कंट्रोल रूम* *18001805159 पर कर जानकारी दे जिससे उनका मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार चेकअप हो सके।*


*6 – पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराएं जाय पर्याप्त सुरक्षा उपकरण जनपद के प्रत्येक पुलिसकर्मियों को सैनिटाइज मासक, हैंड ग्लव्स ,हैंड वॉश व हॉटस्पॉट पर ड्यूटी कर रहे कर्मियों को पीपीई किट जाना व पुलिसकर्मियों की प्रॉपर ट्रेनिंग ब्रीफिंग की जाए


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...