*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
*भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*Kanpur-कोरोना के कोहराम से सनसनी, 17 और पॉजिटिव केस, पाँचवी मौत के साथ,संख्या हुई 253*
*कानपुर-जिले में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है जिले में ताबड़तोड़ वायरस का संक्रमण फैल रहा है। रविवार को एक बार फिर रिकार्ड 17 नए संक्रमित केस सामने आने से हड़कंप मच गई। इसमें वृद्धा के मरने के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्ट होने के बाद प्रशासन ने अब रंजीत पुरवा को सील करने की तैयारी शुरू कर दी है। शहर में अबतक मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 253 हो गई है, इसमें 19 स्वस्थ हो चुके हैं और 5 की मौत हो चुकी है। इस तरह मौजूदा समय में कोरोना पॉजिटिव 228 एक्टिव केस हैं।*
*रंजीत पुरवा निवासी 75 वर्षीय वृद्धा को बुखार एवं सांस लेने में तक्लीफ होने पर 29 अप्रैल को हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल* *की फ्लू ओपीडी में लाय गया था। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल न्यूरो साइंस सेंटर स्थित कोविड आइसीयू में शिफ्ट कर दिया था। 30 अप्रैल की सुबह* *नमूना जांच के लिए मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब भेजा था। इलाज के दौरान सुबह उनकी मौत हो गई थी। कोरोना संदिग्ध होने की वजह से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दाह-संस्कार कराया गया था। उधर, रविवार सुबह कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी होने पर आइसीयू का सैनिटाइजेशन कराया गया है।*
*सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि GSVM मेडिकल कॉलेज से 158 और लखनऊ के केजीएमयू से 28 सैंपल की रिपोर्ट आई है। 186 नमूनों की जांच रिपोर्ट में 17 केस पॉजिटिव* *और 169 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसमें से मरने के बाद वृद्ध महिला की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, उनका हैलट में इलाज चल रहा था। 30 अप्रैल की देर रात उसने दम तोड़ दिया था। इससे पहले कोरोना वायरस की जांच के लिए नमूने ले लिए गए थे। हालांकि जांच रिपोर्ट में अंकित है कि नमूने पहली मई को लैब में रिसीव हुए। अब वृद्ध महिला के संक्रमण की हिस्ट्री एकत्र की जा रही है। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।*
*डॉक्टर समेत 19 की रिपोर्ट निगेटिव*
*मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट में हैलट अस्पताल के एक डॉक्टर, एक पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल कॉलेज के सर्वेंट क्वार्टर में रह रहे व्यक्ति समेत 19 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसमें 17 लोग अलग- अलग इलाकों से हैं, जिनकी हैलट में जांच के बाद नमूने लिए गए थे।*