मिट्टी ढहने से हुई मजदूर की मौत

आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ
➖➖➖➖➖➖➖➖


 



मिट्टी ढहने से हुई मजदूर की मौत


कानपुर: घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक भट्टा में मिट्टी निकलने के दौरान मिट्टी ढहने से मौके पर ही एक मजदूर की मौत *हो गई। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर *अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।
मौके पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि हमीरपुर के बिवांर थाना अंतर्गत निवासी अजय(24) पुत्र रामऔतार घाटमपुर के एवन भट्टे में मजदूरी का कार्य करता था। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे वह मिट्टी निकालने गया था, तभी ऊपर से मिट्टी ढह गई, जिससे युवक मिट्टी में दब गया। आसपास के लोगों को पता चला, तब तक युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना पर मजदूरों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुँची घाटमपुर पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...