नशेबाज दरोगा का वीडियो वायरल, DIG ने किया निलंबित।

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖



*Kanpur-नशेबाज दरोगा का वीडियो वायरल, DIG ने किया निलंबित।*


   
*कानपुर-बिठूर थाने में तैनात ट्रेनी दरोगा सूरज सिंह चौहान का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो नशे की हालत में पीडितो से पैसा लेकर कर रहा है बंदरबाट की बाते कर रहा है यहीं नही ट्रेनी दरोगा ने अपनी नशेबाजी में अपने सीनियर अधिकारियों को भी नही बक्शा, वो खुद को विधायक का रिश्तेदार बता कर जमकर गालिया दे रहा था। वही  ट्रेनी दरोगा की नशेबाजी का वीडियो जब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ तो डीआईजी अनंतदेव तिवारी ने मामले को सज्ञान में लेकर नशेबाज दरोगा सूरज सिंह चौहान को सस्पेंड कर दिया है।


Featured Post

जहॉं जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं वहॉं जीती कॉंग्रेस?

 जहॉं जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं वहॉं जीती कॉंग्रेस इमरान प्रतापगढ़ी का जादू वोटरों पर सर चढ़के बोला,ओवैसी धराशाई नई दिल्ली।  मुंबई म...